ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञानं है, जिसके माध्यम से इस जीवन में हम
कौन-कौनसी उर्जा या शक्तियों के साथ आये है, जिस पर बिना श्रम किये
भी हमें सहयोग करेगी तथा किस प्रकार की उर्जा या शक्ति को बढ़ाने हेतु
हमें श्रम करने की आवश्यकता होगी.
इसके अतिरिक्त हम आज किस प्रकार की परेशानी अथवा अटकाव की वजह से
अपने आपको बंधा हुआ सा महसूस कर रहे है तथा क्या ऐसा किया जाए जिसके
कारण हम अपना विकास बिना रूकावट अथवा कम परेशानी के अपना कार्य
संपन्न कर सके. ज्योतिष इन्ही सब बातों का जवाब है, जो हमको हमारे
विकास को सही राह प्रदान करता है. हमारे द्वारा केवल आपके वर्तमान
परेशानी के समाधान पर ही कार्य किया जाता है तथा किसी प्रकार के
भूतकाल और भविष्यकाल पर चर्चा नहीं की जाती है, क्यों कि जो समय जा
चुका है उस पर की गयी सारी चर्चा व्यर्थ है था जो समय अभी आया ही
नहीं है, उसके सपने देखना भी व्यर्थ समय ख़राब करना है.
अतः केवल वर्तमान में आप किस प्रकार की समस्या अथवा परेशानी को दूर
कर आगे बढ़ने हेतु कुछ कर सकते है उस पर ही कार्य किया जाता है. अगर
आपका वर्तमान ठीक हो गया तो भविष्य अपने आप ही सुन्दर हो जाता है.
भारतीय वास्तु कला अथवा भारत से लामाओं के माध्यम से चीन गयी वास्तु कला का नाम फेंगशुई का प्रयोग जमीन की उर्जा एवं बनाया गया मकान, दूकान अथवा फेक्टरी इत्यादि के आकार, प्रयोग में लिया गया मेटल, पत्थर और स्थापित अन्य सामान की उर्जा की जाँच हेतु किया जाता है. वास्तु एवं फेंगशुई में दिशाओं का भी महत्व है लेकिन दिशा कोई भी ख़राब या अच्छी नहीं होती है, लेकिन हमारी उर्जा के अनुसार किसी दिशा की उर्जा की हमें कम जरुरत होती है तथा किसी दिशा की उर्जा की हमको ज्यादा जरुरत होती है और इसी के आधार पर यह निर्णय लिया जाता है जो भी घर में निवास करने वाले है उनके लिए कोनसी दिशा उत्तम है और उसी उत्तम दिशा के आधार पर उसको रहने का सुझाव दिया जाता है.
यह विद्या बायो-एनर्जी फील्ड पर कार्य करती है, जिसमे रेकी की तरह ही हाथ के स्थान पर पेंडुलम का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से हर प्रकार के पदार्थ एवं व्यक्ति के एनर्जी फील्ड की जांच की जाती है. एनर्जी फील्ड की जाँच के आधार पर उस एनर्जी का बैलेंस किस प्रकार से किया जाए, उसकी जानकारी प्राप्त होती है, इसी जानकारी के आधार पर एनर्जी बैलेंस करने का कार्य किया जाता है. Pendulum Dowsing के प्रयोग विश्व स्तर पर अलग-अलग प्रकार से किया जाता है, जिसकी जानकारी गूगल सर्च पर उपलब्ध है